दो बच्चों को छोड़ माँ प्रेमी संग फरार!
/// जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी थाना क्षेत्र के नंदपुर गाँव की रहने वाली दो बच्चों की माँ द्वारा अपने दोनों बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार होने का मामला प्रकाश में आया है। उक्त लोमहर्षक मामले को लेकर फरार महिला की सास ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर नंदपुर गांव निवासी शमशेर साई के पुत्र नाहीर साई पर महिला को अगवा करने का आरोप लगाया है। पुलिस को दिए गए आवेदन में सास ने कहा है कि मेरे पुत्र कलामुद्दीन की शादी वर्ष 2008 में सिवान जिले के घन्टा पोखर गांव निवासी बानर साई की पुत्री गुलशन खातून के साथ हुई थी। मेरी पुत्र वधु को दो पुत्र भी है। मेरा पुत्र रोजी रोटी के सिलसिला में सऊदी अरब में रहता हैं। मेरा बेटा अक्सर मेरे पतोहू के बैंक खाते में पैसा भी भेजता था। घर पर हम बूढ़े व अनपढ़ पति पत्नी रहते है। हमलोगों के पड़ोस का नाहीर साई मेरे पतोहू पर गलत नियत रखता था। उसके परिजनों से कई बार इस बात की शिकायत की गयी। इस बीच चार की शाम को मेरी पतोहू शौच के लिए घर से निकली। काफी देर बाद भी जब वह शौच से नही लौटी तो उन लोगों द्वारा काफी खोज बीन की गई। बाद में पता चला कि नाहीर उसे मोटरसाइकिल पर बैठा कर बनवार के तरफ लेकर भाग गया है।.मेरी पतोहू को नाहीर ने बहला फुसलाकर शादी करने या कहीं बेच देने की नीयत से अपहरण कर लिया है। उसने साठ हजार रुपये मूल्य के जेवर को हड़पने का भी आरोप लगाया है। उधर दोनो मासूम अपनी मां का इंतजार कर रहे है। वे फिलहाल अपनी दादी दादा के पास है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।