एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम में हुए दर्जनों उद्यमी लाभन्वित!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित व समाज रचना केंद्र तथा इंस्टिट्यूट ऑफ रिहैबिलिटेशन के सहयोग से माँझी प्रखंड के ताजपुर में स्थित बीकेबी हाईटेक स्कूल में रविवार को एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्थानीय उद्यमियों व भावी उद्यमियों को भारत सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया। इस कार्यक्रम में दर्जनों प्रतिभागियों ने भाग लिया।
बीकेबी हाईटेक स्कूल के संस्थापक बी के भारतीय ने उद्यमियों के विकास के लिए उपलब्ध योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उद्यमियों के विकास के लिए उपलब्ध ऋण सुविधाओं, आवेदन की प्रक्रिया एवं आवश्यक दस्तावेजों के बारे में उपस्थित प्रतिभागियों को विस्तृत जानकारी दी। सफल उद्यमी बनने के लिए प्रतिभागियों को स्वरोजगार की स्थापना के लिए प्रेरित किया और उन्हें हरसंभव मदद का भी आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में उपस्थित चंदन यादव, बबिता कुमारी, खुशी कुमारी, अंजलि कुमारी, प्रियांशु सिंह, राहुल साह, मोनू साह आदि दर्जनों प्रतिभागियों द्वारा योजना को लेकर कई प्रश्न भी पूछे गए। अंत मे उन्होंने भावी उद्यमियों से इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।