वार्षिकोत्सव पर क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन! सफल बच्चे हुए सम्मानित!
सारण (बिहार) संवाददाता नीतेश सिंह: माँझी प्रखण्ड के भलुआ बुजुर्ग में आज बुधवार को एसएस मेमोरियल पब्लिक स्कूल की पहली वार्षिकोत्सव पर एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। उक्त प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ भाग लिया। वहीं प्रतियोगिता में भाग लिए छात्र छात्राओं में सफल बच्चों को स्कूल के द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। उक्त मौके पर छात्र क्रमश: शुभम कुमार, अंशु कुमार, अमित कुमार, शुभम कुमार, आर्यन कुमार व छात्राएं क्रमशः पायल कुमारी, साक्षी कुमारी, अनन्या कुमारी को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में शिक्षक संजय मिश्रा, राज कुमार, नैन्सी कुमारी, गोलू कुमार, सुषमा कुमारी, अंपी कुमारी व विनोद मिश्रा, सरपंच आशुतोष दुबे, बीडीसी ओमकार दुबे आदि सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।