बगोईया में अयोध्या से आए पूजित अक्षत का हुआ वितरण!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखंड के बगोईया में अयोध्या से आए पूजित अक्षत वितरण कार्य रविवार को किया गया। भाजपा नेता व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राणाप्रताप सिंह उर्फ डब्लू सिंह ने युवाओं की टोली के साथ झांकी निकाल कर घर-घर जाकर पूजित अक्षत और आमंत्रण पत्र देकर उन्हें अपने घरों में भगवान श्री राम के स्वागत में दीपावली उत्सव की तरह दीप प्रज्ज्वलित करने की बात कही।
वहीं उन्होंने बताया कि सभी अपने आस पास के मन्दिरों में 22 तारीख को दीप प्रज्वलित कर भगवान श्री राम का आराधना इस दिन को दीपावली की तरह मनाये कल 22 जनवरी को श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मनाया जाएगा। इसका लाइव प्रसारण देखें और सभी को दिखाये। मौके पर सरपंच विनोद सिंह, सुरेन्द्र कुमार, अमर मांझी, अरविंद कुमार व राहुल कुमार आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे।