प्राचीन शिव मंदिर परिसर में दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान प्रारम्भ!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह:प्रखंड के जैतपुर गांव स्थित प्राचीन शिव मंदिर परिसर में दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान के तहत रविवार को अखंड अष्टयाम सह हरिकीर्तन की शुरुआत की गई। अनुष्ठान के आचार्य पंडित संत तिवारी एवं पंडित पवन ओझा समेत अन्य विद्वान पंडितों के सानिध्य में पूर्ण विधि-विधान के साथ चौबीस घण्टे का अखंड अष्टयाम का शुभारंभ किया गया। दूर-दराज से आये वाद्य यंत्रों से सुसज्जित गायन मंडली के कलाकारों के द्वारा हरे-राम हरे-कृष्णा के उद्घोष से गांव सहित आसपास का वातवरण भक्तिमय बना है। वही हरिकीर्तन के पूर्व मंदिर परिसर में स्थापित देवाधिदेव महादेव का भी विशेष पूजन किया गया। अखंड अष्टयाम सह हरिकीर्तन के समापन के बाद सोमवार की शाम में मंदिर प्रांगण में दीपोत्सव का आयोजन किया जाएगा। यह अनुष्ठान सम्पूर्ण ग्रामीणों के सहयोग से किया जा रहा है। मौके पर मनोज पाण्डेय,टिंकू पाण्डेय, अरविंद पाण्डेय, सुधीर मिश्रा, मिंटू पाण्डेय,संतोष साह,रंजीत मिश्रा, पुरुषोत्तम पाण्डेय,चुन्नू तिवारी,अप्पू तिवारी,शंकर साह समेत अन्य लोग मौजूद थे।