बृजकिशोर पाण्डेय उर्फ बुलु बाबा की नौवीं पुण्यतिथि समारोह पूर्वक मनाई गई!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: माँझी के प्रसिद्ध समाज सेवी तथा भाजपा नेता बृजकिशोर पाण्डेय उर्फ बुलु बाबा की नौवीं पुण्यतिथि समारोह पूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर अनेक गणमान्य लोगों ने उनके चित्र पर फूल माला चढ़कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। मांझी प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित पंडित गिरीश तिवारी स्मारक स्थल पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह पूर्व मुखिया अख्तर अली अली ने कहा कि बुलु बाबा सहज व्यक्तित्व के धनी व युग दृष्टा पुरुष थे। उन्होंने कहा कि जब देश में लालकृष्ण आडवाणी को पीएम बनाने का जोर-जोर से अभियान चल रहा था तथा मोदी जी गुजरात के सीएम थे तब बुलु बाबा बाइक से छपरा से गाँधी नगर की यात्रा की थी तथा नरेन्द्र मोदी से मिलकर उनसे पीएम उम्मीदवार बनने का आग्रह किया था। कॉंग्रेस के बरिष्ठ नेता उमाशंकर ओझा ने कहा कि देखते देखते 9 वर्ष बीत गए मगर आज तक बुलु बाबा की प्रतिमा नही लगाया जा सका। उन्होंने कहा कि माँझी में बिजली के लिए बुलु बाबा का योगदान किसी वरदान से कम नहीं है। मौके पर सुनील कुमार पाण्डेय, मयंक ओझा,गुड्डू श्रीवास्तव,नागेन्द्र ठाकुर, स्वामी नाथ शर्मा सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।