योजना बनाते चार अपराधी गिरफ्तार!

///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: मांझी थाना पुलिस ने अपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बनाते चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने उनके पास से हथियार व मोबाइल फोन बरामद करने के साथ एक टेम्पो को जब्त किया है। इस संबंध में एसआई अखिलेश कुमार ने स्थानीय थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया है कि गुप्त सूचना मिली कि पुराना मांझी रेलवे स्टेशन के बगल में बहोरन सिंह के टोला के अंतर्गत एक बगीचे में कुछ अपराधी जुटकर गम्भीर अपराध की योजना बना रहे हैं। जिसके बाद सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई हेतु वरीय पदाधिकारी को सूचित कर थाने में पदस्थापित पीएसआई विपुल कुमार व प्रिंस राज तथा सशस्त्र पुलिस बल के साथ पुलिस वाहन से उक्त बगीचे में छापेमारी करने पहुंचे। अचानक पहुंची पुलिस टीम को देखते हीं बगीचे में मौजूद छह व्यक्ति भागने लगे। जिसके बाद सशस्त्र बल के सहयोग से खदेड़ कर चार व्यक्तियों को पकड़ लिया गया। जबकि दो व्यक्ति भागने में सफल रहे। पकड़े गए अपराधियों में नगर थाना क्षेत्र के मौना जगई पोखरा निवासी राम जीवन राय का पुत्र बिजेंद्र कुमार यादव, शिव महल सरकारी बाजार निवासी सोने लाल वास्फोर का पुत्र रोहित कुमार, करीम चक खनुआ निवासी मो. कुरैशी का पुत्र मो. जमशेद व मांझी थाने के गोढ़ा डोमडेरवा निवासी अमर डोम का पुत्र सुंदर डोम शामिल है। पुलिस ने पूछताछ के क्रम में भागने वाले दो अपराधियों की भी पहचान कर ली है। पुलिस गिरफ्तार किये गए अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल फोन, एक लोहे की खंती बरामद करने के साथ मौके से एक टेम्पो को जब्त किया है। थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास ने बताया कि पुलिस ने पूछताछ कर चारों अपराधियों को जेल भेज दिया है।