बीपीएससी पास कर शहनवाज खान बने एडीएमओ!
/// जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): हसनपुरा प्रखंड के लहेजी निवासी जलालुद्दीन खान का पुत्र शहनवाज खान ने 68 वीं बीपीएससी की परीक्षा में 661वां रैंक ला कर एडीएमओ बन कर गांव व जिले का नाम रोशन किया है। शहनवाज ने मैट्रीक की पढ़ाई अपने गांव लहेजी स्थित गांधी स्मारक उच्च विद्यालय से की है, जबकि इंटर की पढ़ाई सिवान से पास करने के बाद पटना में रहकर बीपीएससी की तैयारी किया। वहीं बताया जाता है कि दो बार यूपीएससी व एक बार बीपीएससी की परीक्षा देने के बाद जब रिजल्ट नही हुआ तो भी अपना निरंतर प्रयास उन्होंने जारी रखा। इसका परिणाम है कि दूसरी बार में बीपीएससी की परीक्षा में उपलब्धि हासिल की है।