मरहा पंचायत में हो रहा है सराहनीय कार्य! लोगों को मिलेगी बाढ़ से सुरक्षा!
/// जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: माँझी प्रखंड के बाढ़ प्रभावित मरहा पँचायत के बीचोबीच गुजरने वाली लगभग पाँच किमी की दूरी तक सोंधी नदी के गाद की सफाई का कार्य जनवरी के दूसरे पखवाड़े शुरू हो जाएगा तथा दो महीने के भीतर उसे पूरा कर लिया जाएगा, जिससे पँचायत के लोगों को बाढ़ के खतरे से सुरक्षा मिलेगी। यह बातें मरहा पँचायत के मुखिया मुन्ना साह ने कही।
उन्होंने बताया कि पँचायत क्षेत्र के माड़ीपुर गाँव से दक्षिण तथा माँझी कृषि विज्ञान केन्द्र के समीप साढ़े सात लाख की लागत से कचरा प्रबंधन केन्द्र का निर्माण अंतिम चरण में है, जिसका उदघाटन इस माह के अंत तक हो जाएगा। पँचायत में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी देते हुए मुखिया ने बताया कि पिछले दो वर्षों के उनके कार्यकाल में 65 सौ फीट पीसीसी सड़क तथा 35 सौ फीट पक्का नाला निर्माण एवम मनरेगा योजना से 45 सौ फीट ईंटकरण के साथ दो पुलियों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि 21 यूनिट के साथ प्लांटेशन के मामले में मरहा पँचायत प्रखण्ड में सबसे अव्वल रहा है। उन्होंने बताया कि पँचायत के 248 आवेदकों में से 68 लाभुकों के बीच राशि का भुगतान किया जा चुका है।