मतदाता होंगे ईवीएम मशीन से परिचित! निर्वाचन पदाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर गाड़ियों को किया रवाना!
सारण (बिहार): संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार पटना से प्राप्त निर्देशालोक में ईवीएम के भौतिक प्रदर्शन एवं डिजिटल तरीके से मतदाताओं को ईवीएम से परिचित कराने एवं उनमें जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से सारण जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए चलंत प्रदर्शन गाड़ी (मोबाइल डेमोंसट्रेशन वैन) को आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी सारण अमन समीर ने हरी झंडी दिखाकर समाहरणालय परिसर से रवाना किया। इस अवसर पर उपविकास आयुक्त सारण श्रीमती प्रियंका रानी, अपर समाहर्ता सारण मो मुमताज आलम एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल उपस्थित रहे।