ग्रामसभा आयोजित कर विभिन्न योजनाओं का हुआ चयन!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के चैनपुर मुबारकपुर पंचायत के कशेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण स्थित सामुदायिक भवन में मंगलवार को जीपीडीपी योजना (सबकी योजना सबका विकास) के तहत पंचायत की मुखिया श्वेता तिवारी की अध्यक्षता में ग्रामसभा आयोजित कर विभिन्न योजनाओं का चयन किया गया। ग्रामसभा को लेकर पंचायतवार तिथि निर्धारित की गई थी। सबकी योजना सबका विकास के तहत योजनाओं का प्राथमिकता के आधार पर चयन किया गया।
जानकारी के अनुसार पंचायती राज विभाग ने ग्राम पंचायत व गांवों के सामाजिक व आर्थिक विकास के लिए योजनाओं को विकसित करने का निर्णय लिया है। इसके तहत पंचायतों की प्राथमिकता को ध्यान में रखते हुए पंचायतों को एक साल के विकास की कार्ययोजना को खुद ही तय किया जीपीडीपी के माध्यम से पंचायत विकास कार्य की रूप रेखा तैयार की जाएगी। वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए ग्राम पंचायतों में जीपीडीपी के माध्यम से योजना चयन किया जाना है। सरकार द्वारा पंचायतों को मिलने वाली राशि अब पंचायत परफार्मेंस ग्रांट यानी जीपीडीपी के आधार पर दी जाएगी। इसमें 15 वीं वित्त से लेकर सात निश्चय योजनाएं शामिल होगी। वहीं वृद्धा पेंशन, पीएम आवास योजना, मनरेगा योजना सहित कई योजनाएं के बारे में जानकारी दी गयी। साथ ही मुखिया ने पंचायत के सर्वागीण विकास नये सिरे से करने की बातें कही। मौके पर दिपक तिवारी, उपमुखिया दिलीप साह, राजेश्वर सिंह, असलम राईन, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।