विधायक ने किया बहुप्रतीक्षित सड़क निर्माण का शिलान्यास!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) : कोपा नगर पंचायत के बनकटा गांव वार्ड संख्या-10 में बहुप्रतीक्षित सड़क निर्माण का शिलान्यास मंगलवार को मांझी विधायक डॉ सत्येंद्र यादव ने किया। नगर पंचायत योजना मद से 9 लाख नब्बे हजार दो सौ रुपया के लागत से यह सड़क बनेगी। सड़क का निर्माण बनकटा पुल से गया राय- माया राय के घर हजाम टोली तक होगा। मौके पर मांझी विधायक डॉ सत्येंद्र यादव ने कहा कि दो दर्जनों से अधिक घरों के आने जाने के लिए रोड ही नही था।लोगो का आना जाना पैदल ही होता था। विधायक ने बताया कि मांझी विधानसभा में अभी तक 254 सड़क बना है। आने वाले दो सालों में सभी सड़कों का निर्माण करा दिया जाएगा। मौके पर नगर पंचायत पदाधिकारी पूजा माला, जेई कुमार चन्द्र भूषण सहाय जी, उप मुख्य पार्षद माधुरी सिंह, देवरिया मुखिया राजू साह, बटेश्वर कुशवाहा, अखिलेश कुमार,मंटू राय,प्रमोद राय, वकील राय,विष्णुदेव राय, अशोक राय, डॉ पुण्यदेव यादव, कामाख्या नारायण यादव राहुल सिंह, रवीन्द्र यादव, रामाधार तिवारी उदय यादव सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।