डीडीओ सह प्रधानाध्यापक के सेवानिवृत्त पर विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित!
सारण (बिहार): मशरक प्रखंड क्षेत्र के कन्या मध्य विद्यालय मशरक में बुधवार को कन्या मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह डीडीओ के सेवानिवृत्त होने पर विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता अवकाश प्राप्त शिक्षक ललन पांडेय ने किया जबकि संचालन शिक्षक अनुलाल ने की। समारोह को विद्यालय की शिक्षिका गिरजा कुमारी द्वारा अभिनंदन पत्र पढ़ करके शुरूआत की गयी। समारोह को संबोधित करते हुए शिक्षकों ने सेवानिवृत्ति डीडीओ सह कन्या मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक धीरेंद्र कुमार को अंग वस्त्र देखकर सम्मानित किया गया। उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार रूप से चर्चा किया। उपस्थित लोगों ने कहा कि इन्होंने प्रखंड क्षेत्र के सभी शिक्षकों के कार्य में सहयोग किया है।
इस अवसर पर शिक्षक झमेन्द्र सिंह, भरत प्रसाद, कमल ठाकुर सहित अवकाश प्राप्त दर्जनो शिक्षकों को अंग वस्त्र देखकर सम्मानित किया गया। वहीं कार्यक्रम में प्राथमिक शिक्षक संघ के सचिव अनीमेश मोहन, संजीव कुमार सिंह, शैलेंद्र कुमार उर्फ मंटू, अरुण कुमार सिंह, विनय कुमार तिवारी, इरशाद खान सरोज कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह, उपेंद्र कुमार, अरुण कुमार पांडेय मुख्य रूप से शामिल थे। आएं हुए आगंतुको का स्वागत विद्यालय के शिक्षक कुमार प्रमोद एवं नरेंद्र कुमार सिंह सहित सभी शिक्षिकाओ ने किया। वही मसरक डीडीओ का प्रभार अब्दुल रहीम को दिया गया।