जिलास्तरीय अनुकम्पा समिति की बैठक में दो लोगों को मिली नौकरी!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): सारण जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में आज बुधवार को स्थापना शाखा से संबंधित मृत सरकारी सेवकों के आश्रितों को अनुकम्पा के आधार पर नियुक्ति हेतु जिलास्तरीय अनुकम्पा समिति की बैठक आयोजित की गई तथा कुल 05 प्रस्तावित मामलों में 02 मामलों को स्वीकृत कर संबंधित आश्रितों को नियुक्ति प्रदान की गई तथा शेष 03 मामलों में आवेदक से स्पष्ट वांछित प्रतिवेदन प्राप्त कर अगली बैठक में रखने का निदेेश दिया गया। साथ ही पूर्व से कार्यरत कुल 06 सरकारी कर्मियों को MACP का लाभ प्रदान किया गया। इसके साथ ही सामान्य शाखा से संबंधित मृत चौकीदारों-दफ़ादारों के आश्रितों को अनुकम्पा के आधार पर नियुक्ति हेतु जिलास्तरीय अनुकम्पा समिति की बैठक आयोजित की गई तथा कुल 05 प्रस्तावित मामलों में 02 मामलों को स्वीकृत कर मृत चौकीदार के आश्रितों को नियुक्ति प्रदान की गई तथा शेष 03 मामलों में संबंधित पदाधिकारियों से स्पष्ट जांच प्रतिवेदन प्राप्त कर अगली बैठक में रखने का निदेेश दिया गया।