गाजे बाजे के साथ जुलूस निकालकर हुआ अक्षत वितरण!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: सारण जिले के माँझी प्रखंड के मुहम्मदपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि शैलेन्द्र उपाध्याय व भजौना पंचायत के मुखिया मनीष कुमार सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को गाजे बाजे के साथ भव्य जुलूस निकाला। इस दौरान घर घर जाकर पूजित अक्षत का भी वितरण किया गया। वहीं लोगों ने 22 जनवरी को अपने अपने घर पर दीपोत्सव मनाने तथा समय निकाल कर अयोध्या धाम में भगवान श्री राम के दर्शन करने का भी न्योता दिया। इसी क्रम में माँझी प्रखंड के ग्राम पंचायत राज कौरु धौरु, नगर पंचायत माँझी, ग्राम पंचायत राज घोरहट, ताजपुर, मटियार, गोबरही, भलुआ, शीतलपुर, बरेजा, जैतपुर, इनायतपुर व लेजुआर आदि में भी गाजे बाजे के साथ भव्य जुलूस निकाल कर जय श्री राम के नारे लगाए गए। इस दौरान सैकडों युवकों, महिलाएं व पुरुष मौजूद रहे। वहीं महिलाओं के द्वारा सामूहिक गान भी गाये गए जिस से पूरा क्षेत्र श्री राममय हो गया।