सारण (बिहार): मशरक प्रखंड के गंगौली पंचायत अंतर्गत गंगौली गांव के वार्ड नंबर दस में जल नल योजना से पेयजल नहीं प्राप्त होने को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रशासन के विरोध में प्रदर्शन किया। बताते चले कि एक या दो पंचायत के कुछ वार्डों को छोड़ दिया जाए तो पूरे प्रखंड की स्थिति इस योजना की काफी बदतर है। कही भी लोगों को उक्त योजना का सही ढंग से लाभ नहीं मिल पा रहा है। मोटर लगा दिया गया है और पानी की टंकी भी खड़ी कर दी गई है। परंतु नल में पानी नहीं आ रहा है। नल भी जैसे तैसे बेतरतीब ढंग से जहां तहां लगा दिया गया है। पानी की टंकी मात्र शोभा की वस्तु बनकर रह गई है। ज्ञात हो कि यह हाल ग्रामीण क्षेत्र के साथ-साथ नगर पंचायत की भी है। इसी को लेकर आक्रोशित लोगों ने प्रदर्शन किया। वहीं प्रदर्शनकारियों में मनोज सिंह, हरिशंकर पाण्डेय इत्यादि लोगों ने बताया कि हर घर नल योजना का लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है। सिर्फ विभाग द्वारा पानी टंकी लगा दी गई है। नल की पाइप भी ठीक ढ़ंग से नहीं बिछाया गया है। और कहीं बिछाया भी गया है तो पाइप फट गया है। वहीं ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि विभागीय पदाधिकारी और संवेदक मिलकर खानापूर्ति करते हुए राशि का उठाव कर लेते हैं। नाराज ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से हर घर जल योजना का लाभ गंगौली गाँव के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को दिलाने की मांग की है। वही दूरभाष पर पीएचईडी के कनीय अभियंता धर्मपाल बैठा ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी। प्रत्येक परिवार तक इस योजना का लाभ पहुंचाया जाएगा।