सुसज्जित विशाल जुलुस के साथ पूजित अक्षत का हुआ वितरण!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता नीतेश सिंह: माँझी प्रखंड के महम्मदपुर मे शनिवार को गाजे बाजे के सुसज्जित विशाल जुलुस के साथ अयोध्या से लाए गए पूजित अक्षत का वितरण किया गया। मुखिया प्रतिनिधि शैलेन्द्र उपाध्याय के नेतृत्व मे घर घर घुम कर पूजित अक्षत का वितरण किया गया। इस दौरान जुलुस मे मौजूद लोगो ने पंचायत वासिओ से 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन अपने अपने घर दीपोत्स्व मनाने की अपील किया गया। उक्त विशाल जुलुस महम्मदपुर पुरब पट्टी मठ से प्रारम्भ होकर महम्मदपुर बजार होते हुए पश्चिम पट्टी राम जानकी मंदिर होते हुए बुढ़िया माई मंदिर तक ले जाया गया। उसके बाद उक्त जुलुस ज्ञानी छपरा गंज पर मठनपुरा होते हुए मठिया आदि पूरे पंचायत मे जुलुस निकाल कर पुजीत अक्षत का वितरण किया गया। जुलुस मे डीजे पर बाज रहे जय श्री राम के नारा से पुरा पंचायत भक्तिमय हो गया। उक्त जुलुस मे मुखिया प्रतिनिधि सतेंद्र उपाध्याय, शैलेन्द्र उपाध्याय, श्यामू ओझा, सरपंच प्रतिनिधि बिगन सिंह, उप मुखिया राजेश्वर यादव, भजौना नचाप के मुखिया मनीष सिंह, राकेश उपाध्याय, प्रकाश तिवारी, नितेश तिवारी, तेज कुमार सिंह, संजय तिवारी, बृज बिहारी, लाल गुप्ता, सुनील पाण्डेय, धनंजय पाण्डेय, आजाद यादव, प्रवीण पाण्डेय, पिन्टू गुप्ता व बब्लू प्रसाद सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।