समाहरणालय परिसर में शहीद दिवस पर मौन रख दी गई श्रद्धांजलि!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: सारण के जिलाधिकारी अमन समीर एवम् पुलिस अधीक्षक सारण डॉ गौरव मंगला द्वारा आज मंगलवार को शहीद दिवस के अवसर पर समाहरणालय परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तैलचित्र (फोटो) पर माल्यार्पण किया गया। उक्त कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम में प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की याद में 2 मिनट का मौन भी रखा गया। उक्त अवसर पर सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी एवम् समाहरणालय के सभी कर्मी उपस्थित रहे।