सारण (बिहार): हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में आयोजित 45 वी जूनियर बालिका राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता के चौथे दिन क्वार्टर फाइनल एवम सेमीफाइनल मैच में खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन कर रोमांच भरा। फ्लड लाइट की दूधिया रोशनी में कोहरे के बीच संपन्न लगातार मैच में दर्शक बने रहे। बिहार हैंडबॉल एवम सारण जिला हैंडबॉल संघ द्वारा सारण बनियापुर बड़ा लौवा के संत जलेश्वर एकेडमी प्रांगण में आयोजित प्रतियोगिता के सभी मैच हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव प्रीतपाल सिंह सलूजा के मौजूदगी में हुई। सेमीफाइनल सत्र के मुख्य अतिथि डीजी पुलिस बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन विनय कुमार, आयोजन अध्यक्ष विधान पार्षद इंजिनियर सच्चिदानंद राय, संत जलेश्वर एकेडमी की मुख्य ट्रस्टी इंदु राय, बिहार हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार, बिहार हैंडबॉल के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा, सारण हैंडबॉल अध्यक्ष कृष्णमोहन सिंह, उपाध्यक्ष मुखिया अजीत सिंह, प्राचार्य अनुपमा मिश्रा, रमेश सिंह, सत्येंद्र तिवारी व अप्पू जी सहित अन्य ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
प्रतियोगिता समारोह का संचालन सारण हैंडबॉल सचिव सह आयोजन सचिव संजय कुमार सिंह ने किया। प्रतियोगिता में 27 राज्य के पांच सौ से अधिक महिला खिलाड़ी एवम तकनीकी पदाधिकारी हिस्सा ले रहे है। वही हैंडबॉल फेडरेशन के एक दर्जन पदाधिकारी भाग ले रहे है। चौथे दिन खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच में बिहार ने राजस्थान को 20 - 8, गुजरात ने हरियाणा को 18 - 17, हिमाचल ने चंडीगढ़ को 17 -13, दिल्ली ने तमिलनाडु को 23 -8 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वही सेमीफाइनल में बिहार ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए गुजरात को 25 - 14 गोल एवम दूसरे सेमीफाइनल में दिल्ली ने हिमाचल को 21 - 12 गोल के बड़े अंतर से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। बुधवार के सुबह 10:30 बजे दोनो बिहार एवम दिल्ली के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा। साथ ही समापन सह परितोषिक वितरण समारोह संपन्न होगा।