चैनपुर ओपी प्रभारी अभिनंदन यादव की हुई भावभीनी विदाई!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): विदाई की बेला दुखदायी होती है। आपके जाने का गम तो है मगर आपकी याद हमारे दिलों में हमेशा रहेगी। चैनपुर ओपी क्षेत्र के लोंगो ने ओपी प्रभारी अभिनंदन यादव को भावभीनी विदाई दी। लोंगो का अपने प्रति सम्मान व अनुराग देखकर मौके पर अभिनंदन यादव भी अपनी भावना को छुपा नहीं पाए और भावुक हो गए और कहा कि वो जहॉ भी रहेंगे यहॉ के लोंगो का प्यार व सम्मान उन्हें सदा याद रहेगा। ओपी परिसर में आयोजित विदाई समारोह आयोजित कर विदाई दी। चैनपुर बाजार के व्यवसायियों ने उनके कार्यो की सराहना करते हुए उन्हें एक अच्छा इंसान एवं कुशल पुलिस अधिकारी बताया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र मे अपराध नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था को बनाए रखने में बेहतर प्रर्दशन रहा। अपने कार्यो के कारण जनता का भरोसा भी इनपर लगातार बना रहा। ओपी प्रभारी का स्थानांतरण जामो थाना मे हुआ है। मौके पर व्यवसायी नरायण प्रसाद, बंटी गुप्ता, धम्मू यादव, प्रदीप कुमार, डॉक्टर विजेंद्र ठाकुर सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।