हंगामा कर रहे दो पियक्कड़ गिरफ्तार!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): सिसवन थाना पुलिस ने शराब पीकर हंगामा कर रहे दो पियक्कड़ों को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार पियक्कड़ उत्तर प्रदेश के बैरिया थाना के बहादुरपुर दतहा गांव निवासी ददन शर्मा है जो किशुनबारी अपने रिस्तेदार के यहां आया था। वहीं दुसरे पियक्कड़ घुरघाट गांव निवासी अवधेश राम हैं।सिसवन थाने की पुलिस दोनों को मेडिकल जांच के लिए सिसवन रेफरल अस्पताल ले गई जहां दोनों के शराब पीने की पुष्टि हुई। प्रभारी थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि दोनों को आगे की कार्यवाई के लिए सिवान न्यायालय भेज दिया गया।