पंचायतों का किया जा रहा है सोशल ऑडिट!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार):हसनपुरा प्रखंड के पंचायतों का सोशल ऑडिट बीते 2 जनवरी से शुरू हो हुआ है, जो 13 जनवरी 2024 तक संपन्न हो जाएगा। जहां आधा दर्जन पंचायतों यथा मन्द्रापाली, पकड़ी, हरपुर कोटवा, फलपुरा, लहेजी व गायघाट पंचायत का ग्राम सभा सह जन सुनवाई कार्यक्रम हो चुकी है। वही बाकी के छह पंचायतों यथा रजनपुरा, पियाउर, सहुली, शेखपुरा, तेलकथू व उसरी खुर्द पंचायतों के विभिन्न गांवों में मनरेगा, आपूर्ति, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण से संबंधित करोड़ों रुपये के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। गांव में इन योजनाओं पर कितनी धनराशि खर्च की गई और किस ग्रामीण को इन योजनाओं से कितना लाभ मिला इसका लेखा-जोखा पंचायत द्वारा गांव के लोगों के समक्ष 13 जनवरी को ग्राम सभा सह जन सुनवाई रखा गया है। इस दौरान सोशल ऑडिट टीम के लीडर सरिता सिंह, नीतू यादव, अनिता यादव, रिंकी साह, रिंकू सिंह, रिंकू गिरी ने बताया कि ग्रामीण अपने-अपने गांव में होने वाले सोशल ऑडिट ग्राम सभा की बैठक में भागीदारी करें। इससे उन्हें गांव में हुए विकास कार्यों की जानकारी मिलेगी। मौके पर टीम में शामिल संध्या सिंह, गुड़िया देवी, ममता देवी, मनीषा देवी, रुचि सिंह, किरण देवी सहित अन्य के अलावे मजदूर रामनाथ साह, मिट्ठू पांडेय व रवि साह आदि उपस्थित थे।