/// जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): वरिय पदाधिकारियों के निर्देश पर सिसवन प्रखंड के भागर पंचायत में सिओ सतीश कुमार एवं बीसीओ रेयाज अहमद ने गुरुवार को पंचायत में चल रही विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सिओ ने कई दिशानिर्देश भी दिए।सिओ ने नल जल, नली गली, विद्यालय, आंगनबाडी केन्द्र, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, पंचायत सरकार भवन सहित विभिन्न गरीब हितैषी योजनाओं की गहन जांच पडताल की।मौके पर पंचायत सचिव राम अयोध्या प्रसाद, राजस्व कर्मचारी मौजूद थे।
जमीनी विवाद के निपटारा हेतु 3 लोगों ने दिया आवेदन!
रघुनाथपुर (सिवान): रघुनाथपुर प्रखंड के अंचल कार्यालय में जमीनी विवाद निपटारा करने को लेकर 3 लोगों द्वारा आवेदन दिया गया। इस संबंध में अंचल कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई। अंचल कर्मियों द्वारा बताया गया कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों से आए हुए लोगों द्वारा जमीनी विवाद का निपटारा करने को लेकर आवेदन दिया गया है, जिस पर शनिवार को लगने वाले जनता दरबार में दोनों पक्षों को बुलाकर आपसी सहमति बनाते हुए जमीनी विवाद का निपटारा किया जाएगा।