सिवान (बिहार): हसनपुरा प्रखंड के विभिन्न तीन पंचायतों यथा पकड़ी, फलपुरा व तेलकथू में गुरुवार को वर्ष 2023-24 के तहत सबकी योजना सबका विकास कार्यक्रम के तहत विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। यह ग्राम सभा संबंधित पंचायत के मुखिया की अध्यक्षता में किया गया। जहां पकड़ी में मुखिया प्रभुनाथ यादव, फलपुरा में विपिन कुमार सिंह तथा तेलकथू में सुरेश प्रसाद के अलावे संबंधित पंचायतों के सचिव, लेखापाल, कार्यपालक सहायक, आवास सहायक, रोजगार सेवक, स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित पंचायत क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस दौरान ग्राम सभा में जनकल्याणकारी योजनाओं को ग्राम स्तर पर योजनाओं को चयन करने व ग्राम सभा में योजनाओं को प्राथमिकता के रूप में दें, ताकि गांव का विकास हो और हर व्यक्ति को सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं की जानकारी मिले इस पर बल दिया गया।