गाजे-बाजे के साथ हुआ अयोध्या धाम अक्षत वितरण!
/// जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखंड के धनी छपरा राम जानकी मंदिर परिसर से रविवार को विश्व हिन्दू परिषद, बजरंगदल व भाजपा कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में अयोध्या धाम अक्षत वितरण कार्य का श्रीगणेश गाजे-बाजे के साथ किया गया। धनी छपरा ,कौरु धौरु, मझनपुरा में घर-घर अक्षत के साथ रामलला के विग्रह का चित्र व आमंत्रण पत्र देकर 22 जनवरी को आनंदोत्सव मनाने की अपील की गई। इस दौरान निरंतर जय श्रीराम का जयघोष गूंजता रहा। भाजपा नेता शिवाजी सिंह ने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या नहीं जाएं बल्कि अपने घर, गांव, गली मोहल्ले में ही किसी न किसी धार्मिक कार्यक्रम के जरिये प्राण प्रतिष्ठा से जुड़ें शंखध्वनि, घंटानाद और आरती करके उत्सव मनाएं उन्होंने कहा कि स्क्रीन लगाकर अयोध्या का प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण लोगों को दिखाये और शाम को अपने घर के सामने तथा देवताओं की प्रसन्नता के लिए कम से कम पांच दीपक जलाएं। इस अवसर पर भाजपा के अध्यक्ष बबलू शर्मा, अंगद प्यारे, निशांत सिंह,अंकित सिंह,के के सिह ,शम्भू शर्मा सहित बड़ी संख्या में राम भक्त आदि मौजूद थे।