एनसीसी की 14 गर्ल्स कैडेट्स टीम का माँझी में हुआ भव्य स्वागत!
/// जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता मयंक ओझा: असम की राजधानी गौहाटी से 24 दिसम्बर 2023 को नई दिल्ली तक की साइकिल यात्रा पर निकली एनसीसी की 14 गर्ल्स कैडेट्स टीम का रविवार को माँझी के बलिया मोड़ पर पहुँचने पर स्थानीय लोगों द्वारा भब्य स्वागत किया गया। बाद में जयप्रभा सेतु के रास्ते साइकिल टीम बलिया के लिए रवाना हो गई। नारी सशक्तिकरण, पर्यावरण तथा स्वास्थ्य एवम स्वच्छता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एनसीसी कैडेट्स द्वारा निकाली गई यह साइकिल यात्रा 28 जनवरी को नई दिल्ली पहुँचेगी तथा नई दिल्ली में आयोजित एनसीसी की 75 वी स्थापना दिवस समारोह में अपनी यात्रा का विधिवत समापन करेंगी। बिहार रेजिमेंट के मेजर अंजन सेन गुप्ता तथा नेवी के लेफ्टिनेंट कमांडर राहुल मिश्रा के नेतृत्व में निकली गर्ल्स कैडेट्स की इस साइकिल यात्रा का समापन नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में होगा।