शिक्षा संवाद में बच्चे हुए उत्साहित! पढ़-लिख कर कुछ बनने का लिया प्रण!
/// जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के बघौना स्थित उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय में आज गुरुवार को बिहार के शिक्षा विभाग के आदेशानुसार शिक्षा संवाद का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शिक्षा से संबंधित लोक जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बच्चों एवं उनके अभिभावक को जानकारी दी गई। कार्यक्रम के आरंभ में मुख्य अतिथि तथा आगत अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया। तत्पश्चात आगत अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया गया एवं शिक्षक मिथिलेश कुमार के द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया।
वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर राहुल सिंह ने किया। इसी क्रम में उन्होंने अभिभावकों से अपने बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजने तथा ध्यान लगाकर पढ़ने की बातें कहीं। उन्होंने बताया कि बच्चों के भविष्य के लिए निरंतर शिक्षा विभाग कार्यरत है। उनके उज्जवल भविष्य के लिए बिहार सरकार के द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। वहीं '12वीं करने के बाद बच्चों के सामने कौन-कौन से अवसर है,' के बारे में विस्तृत जानकारी कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र के प्रबंधक मुकेश कुमार ने दिया। इस दौरान मुकेश कुमार ने बताया कि बच्चों को प्रखंड स्तर पर उनके भविष्य को संवारने के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है, जिससे बच्चे लाभान्वित होकर अपना भविष्य सवार सकते हैं। वहीं शिक्षक बीके भारतीय ने बच्चों के मार्गदर्शन के लिए उचित सलाह दिए तथा उन्होंने बेटियों को भी आगे पढ़ाई लिखाई कर कुछ बनने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में मौजूद महिला पर्यवेक्षिका सुमित्रा देवी ने बाल विकास परियोजना व बालिका कल्याण के लिए चलाए जा रहे योजनाओं से सम्बन्धित जानकारी साझा किया। इसी क्रम में शिक्षक मदन पंडित ने सरकार के द्वारा चलाए जा रहे 22 कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक बी के भारतीय व धन्यवाद ज्ञापन प्रभारी प्रधानाध्यापक नागेन्द्र कुमार ने किया।
इस दौरान कार्यक्रम में मुखिया कुणाल कुमार सिंह उर्फ सोनू सिंह, सरपंच सुनील सिंह, शिक्षक राजू तिवारी, चंद्रदीप सिंह, नीतू सिंह, बाबू जान अली, मिथिलेश कुमार, गुड्डू ठाकुर, अखिलेश्वर कुमार, पल्लवी कुमारी, कादम्बनी श्रीवास्तव, रंभा कुमारी, रिंकी कुमारी, फैयाज महम्मद व विकास नवीन सहित सैकड़ों छात्र- छात्राओं के साथ अभिभावक मौजूद रहे।