शहर के बीचों-बीच गैस पाइप लाइन में लगी आग! एक घायल!
///जगत दर्शन न्यूज़
सारण (बिहार): छपरा के साहिबगंज में एक फुटपाथ के पास अचानक आज गुरुवार को गैस पाइपलाइन में हुए लीकेज के कारण अचानक आग लग गई, जिससे आसपास के क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। वहीं बताया जाता है कि उक्त साहिबगंज बाजार एक काफी भीड़ भाड़ वाला जगह है, जहां फुटपाथ पर दुकानदार दुकान लगाते हैं। वही खरीदारों की काफी भीड़ रहती है।आसपास के लोगों के अनुसार यह लीकेज सुबह से ही थी तथा गैस की महक आ रही थी। परंतु इसके अधिकारियों से संपर्क न होने के कारण ससमय इसे ठीक नही कराया जा सका। वहीं इसमें अचानक आग लग गई। आग लगते ही बहुत प्रयास किया गया कि आग बुझ जाए पर नही बुझी। फायर ब्रिगेड को सूचना देने के आधे घंटे के पश्चात फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां पहुंची। वहीं काफी कड़ी मसक्कत करने के पश्चात आग पर काबू पाया गया। वही बताया जाता है कि इस आगलगी में एक दुकान के समान जल कर राख हो गया व एक फुटपाथी दुकानदार सुनील शाह घायल हो गए हैं जिनका इलाज नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा है।