सड़क हादसे में मृत छोटन यादव के परिजनों से मिले राजद नेता मुन्ना शाही! किया मुआवजे की माँग!
सिवान (बिहार): हसनपुरा प्रखंड के एमएच नगर थाना क्षेत्र के उसरी गांव निवासी स्व. छोटन यादव के शोकाकुल पीड़ित परिवार से गुरुवार को राजद प्रखंड अध्यक्ष विनोद यादव के नेतृत्व में राजद नेता मुन्ना शाही आदि ने मिलकर ढ़ांढ़स बधाते हुए सांत्वना दी।
इस दौरान राजद नेता श्री शाही ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग करते हुए चालक की गिरफ्तार करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि छोटन यादव एक समाजिक कार्यकर्ता थे, जिसकी भरपाई नहीं कि जा सकती है। घटना के बाद पीड़ित परिवार पर पहाड़ टूट पड़ा है।
बता दें कि बीते एक जनवरी की देर शाम हसनपुरा स्थित पेट्रोल पंप के समीप एमएच नगर थाना क्षेत्र के उसरी गांव निवासी स्व. छोटन यादव को एक अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया था, जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी। छोटन यादव गोपालपुर से अपने घर लौट रहे थे। तभी हसनपुरा पेट्रोप पंप के समीप सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी।
उक्त मौके पर राजद जिला सचिव संजय यादव, हसनपुरा नगर अध्यक्ष शाहनवाज खान, राजनपुरा पंचायत अध्यक्ष, छोटे खान, राजद आईटी सेल के ब्रजेश यादव, युवा नेता नौशाद आलम, अशोक यादव सहित अन्य दर्जनों लोग उपस्थित थे।