डीडीसी ने मतदाता सूची के कार्यों को लेकर प्रखंड के अधिकारियों के साथ की बैठक!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के अंबेडकर सभागार में गुरुवार को डीडीसी द्वारा मतदाता सूची के कार्यों को लेकर प्रखंड के अधिकारियों के साथ बैठक की गई। बैठक के दौरान उन्होंने मतदाता सूची के हो रहे कार्यों को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिए। वहीं बीएलओ द्वारा मतदाता सूची के किए जा रहे कार्यों का भी उनके द्वारा जांच किया गया। मौके सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह, वीसीओ रियाज अहमद सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
PSE व DSE के कार्यों का बीडीओ ने किया निरीक्षण!
रघुनाथपुर (सिवान): रघुनाथपुर प्रखंड के विभिन्न जगहों पर हो रहे PSE व DSE के कार्यों का गुरुवार को रघुनाथपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यों को समय पर पूरा करने को लेकर निर्देश दिए। बताते चले कि प्रखंड क्षेत्र के कई जगहों पर गुरुवार को विशेष कैंप आयोजन कर PSE व DSE के कार्यों का निष्पादन किया जा रहा है।
।