रामघाट से नाव पर लदे 50 कार्टून अवैध शराब बरामद!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंहः माँझी के राम घाट के समीप सरयु नदी के रास्ते 50 पेटी वीयर लदी मोटर चालित नौका लेकर भाग रहे तस्करों को बीती रात्रि खदेड़कर माँझी थाना पुलिस ने नौका को तो पकड़ लिया परन्तु तस्कर कुहासे का लाभ उठाते हुए नौका को छोड़कर भागने में सफल रहे। इस बीच पुलिस ने वीयर सहित नौका को जब्त कर लिया।
मामले की जानकारी देते हुए माँझी के थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास ने बताया कि बरामद वीयर की मात्रा लगभग छह सौ लीटर तथा उसका अनुमानित मूल्य लगभग डेढ़ लाख रुपये बताया जाता है। उन्होंने बताया कि उनके साथ पुलिस पदाधिकारी क्रमशः राम सागर सिंह, रामाशीष सिंह, विपुल कुमार तथा प्रिंस राज सशस्त्र बल के साथ रात्रि गश्ती हेतु निकले थे।इसी बीच गुप्त रूप से सूचना मिलने पर माँझी के रामघाट के आसपास पुलिस ने घेरा बंदी कर जाल बिछा दिया। इसी दरम्यान आधी रात के बाद वीयर लदी मोटर चालित नौका पर सवार होकर दो तस्कर माँझी रेलपुल के पश्चिम दिशा से तेज गति से आते दिखे। फिर क्या था? पुलिस ने भी दूसरी नौका पर सवार होकर तस्करों का पीछा करना शुरू कर दिया। पुलिस की भनक लगने तथा उन्हें अपनी ओर आते देख शराब तस्कर नाव को बहता छोड़कर रेत के रास्ते, कुहासे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। पुलिस ने शराब तस्करी के इस मामले में रिविलगंज के रहने वाले आदर्श सिंह एवम रमेश सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी का प्रयास तेज कर दिया है। पुलिस की कार्रवाई के बाद शराब तस्करों में हड़कंप ब्याप्त हो गया है।