बन्द पड़े घर में चोरी! चोरो ने 6 कमरों के ताला तोड़ उड़ाए लाखों की संपत्ति!
/// जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: गुरुवार की रात माँझी थाना क्षेत्र के अलियासपुर (पटखौली) गाँव निवासी सजल पाठक के 5 माह से बंद पड़े घर का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने आधा दर्जन कमरों में रखे कीमती सामान व जेवर आदि की चोरी कर ली।
बताया जाता है कि चोरो ने सबसे पहले बरामदे में लगी ग्रील एवम मुख्य दरवाजा तथा कमरों में लगे तालों को लोहे की रड व हथौड़े से तोड़कर घर के अंदर प्रवेश कर गए तथा बक्सों व आलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे गए कीमती सामान, नगदी व जेवरों आदि की चोरी कर चम्पत होने में सफल हो गए। सुबह टूटे ताले तथा खुले दरवाजों को देख कर पड़ोसियों के होश उड़ गए। बाद में पड़ोसियों ने फोन कर गृह स्वामी तथा माँझी थाना पुलिस को चोरी की घटना की सूचना दी।
मालूम हो कि सजल पाठक व उनके दो अन्य भाई अलग-अलग शहरों में रहते है। गृह स्वामी सजल पाठक ने बताया कि उनके पिता का स्वर्गवास होने के बाद घर पर कोई नही रहता है। दो दिन पहले वे खेत की पटवनी हेतु घर आये थे तो सब कुछ ठीक था। शुक्रवार की सुबह गाँव के लोगो ने फोन करके उन्हें बताया कि घर का ताला टूटा हुआ है तथा मुख्य दरवाजा खुला हुआ है। उधर घटना की जानकारी मिलने के बाद बडी संख्या में गांव के लोग इक्कठा हो गए।
घटना की सूचना मिलने के बाद मांझी थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुँच कर मामले की छानबीन में जुट गई। घर में चोरों ने प्रवेश के बाद एक-एक कर सभी कमरों के दरवाजे का ताला तोड़कर हर एक घर को खंगाल दिया है। गृहस्वामी ने बताया कि चोरो ने कीमती बर्तन, कपडे, जेवर के अलावा चांदी से निर्मित छोटे-छोटे भगवान की मूर्तियों को भी चुरा लिया। उन्होंने बताया कि चोरों ने लगभग दो लाख रुपये कीमत के सामान की चोरी की है। इस घटना को लेकर गांव के लोग सकते में हैं। पुलिस मामले के उदभेदन में जुट गई है।