छात्रा की ठंड लगने से मौत!

सिवान (बिहार): रघुनाथपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुरारपट्टी की छात्रा की ठंड लगने से मौत हो गई है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक साहेब हुसैन अंसारी ने बताया कि मुरारपट्टी निवासी पांचवी क्लास की छात्रा अंशिका कुमारी पिता धर्मेंद्र चौहान 27 जनवरी को विद्यालय आई थी जहां उसकी ठंड लगने से तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद उसे घर भेज दिया गया। जहा उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। 29 जनवरी विद्यालय खुलने के बाद घटना के बारे में हम लोगों को जानकारी मिली खबर मिलते ही विद्यालय में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं विद्यालय में बच्ची की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई।