इश्क में पागल शादी शुदा युवक ने किन्नर से शादी कर दिया ऐसा धोखा कि.....!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: प्रेम प्रसंग में एक अजीब मामला सामने आया है। सारण जिले के जलालपुर प्रखंड में एक युवक को विवाहित होने के बावजूद दिल्ली में एक किन्नर से शादी कर पैसे तथा मोबाईल लेकर फरार हो जाना महंगा पड़ गया।मामला जलालपुर थाना क्षेत्र के कोठेया गाँव का बताया जाता है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि जलालपुर थाना क्षेत्र के कोठेयां का चन्द कुमार माँझी ने शादी शुदा होते हुए भी एक किन्नर से दिल्ली में शादी कर लिया तथा वहां से एक लाख रुपए सहित आइफोन व सोने का चैन लेकर फरार हो गया। इस मामले को लेकर दिल्ली से किन्नरों का एक समूह कोपा थाने में पहुंचा है व न्याय की गुहार लगाते हुए कहा है कि पिछले वर्ष 8 अगस्त 2023 को दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में उक्त युवक ने एक किन्नर सोफिया उर्फ महक के साथ शादी कर लिया, जबकि युवक की शादी पहले से ही कोपा थाना क्षेत्र के खोरोडीह गांव में हुई थी। युवक दिल्ली के नांगलोई में रहकर एक प्राइवेट फैक्ट्री में कार्य करता था। वहीं वह युवक 21 जनवरी को एक लाख रुपए नगद, एक आईफोन एवं एक सोने का चेन लेकर फरार हो गया।
इसको लेकर मंगलवार को आधादर्जन किन्नरों का एक समूह कोपा थाने पर पहुंच कर हंगामा करने लगा। इसके साथ ही किन्नर युवक के घर तथा ससुराल में भी जाकर हंगामा करने लगे। अपर थानाध्यक्ष रूपम कुमारी एवं एसआई दिनेश कुमार ने मामले को शांत कराया।