उत्साह कला उत्सव 2024 में देखने को मिला कला का भव्य व अद्भुत रूप!
/// जगत दर्शन न्यूज़
वाराणसी/लंका (उत्तरप्रदेश): उत्साह ओपन माइक द्वारा वाराणसी में आयोजित उत्साह कला उत्सव में गायन, नृत्य, कविता, कहानियाँ, संगीत, नाट्य का अद्भुत रूप देखने को मिला। कार्यक्रम के प्रारंभ में उत्साह मंच संस्थापक सुग्रीव तिवारी व सह- संस्थापक दिव्यांशु पांडे ने मिलकर मंच पर सभी श्रोताओं एवं कलाकारों का स्वागत किया। फिर दोनों ने मिलकर कुछ अनुभवी कलाकारों की उपस्थिति में
युवा प्रतिभागियों के लिए हुनर का मंच प्रदान किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पत्रकार राघव ओझा, डॉ.ऋषभ कुमार सिंह, लव कुमार शांडिल्य, इंजीनियर आदम्य त्रिपाठी, डॉ.र.दीक्षित, डॉ.नीतीश कुमार व डॉ. प्रवीण यादव उपस्थित रहे। इस दौरान पत्रकार व कवि राघव ओझा ने श्रोताओं को अपनी कविताओं से मंत्रमुग्ध कर दिया। डॉक्टर ऋषभ ने लोगों को संघर्ष से जीत पाने के लिए युवाओ को प्रेरित किया, तो उत्साह टीम की मैनेजर अनामिका चौरसिया ने भी राम पर कविता सुनाकर लोगों को अध्यात्म से जोड़ दिया। उत्साह संस्था के मुख्य व्यवस्थापक धर्मवीर मौर्य ने सारी देख-भाल संभाली। साथ ही विशिष्ट व्यवस्थापक के रूप मे विपुल जी कार्यरत रहे। उत्साह टीम के सोशल मीडिया एक्सपर्ट अंबिकेश और विपुल जी भी कई दिनों से कार्यक्रम की तैयारी में लगे हुए थे। कार्यक्रम में विभिन्न कलाकार के रूप मे कवयित्री वीणा चंद्रा, दुर्गमा त्रिपाठी, चंद्रमल्लिका "हर्ष", कवि आनंद यादव, गीतकार जितेंद्र पाठक, खुशबु राय, अजीत सोनकर, सौरभ पांडे, शायर कंचन सिंह, रैपर रिवाइंड, नवीन सिंह, प्रिया यदुवंशी,अभिषेक कुशवाहा, अभिलाष केशरी, अंकित मल्लाह, भूमिका, स्वाति राय, श्रेया, श्रुति गुप्ता, अखिलेश गोंड, आदित्य कुमार, रूबल कुमार, आदिती शर्मा, आँचल सिंह, शिवाक्षी त्रिपाठी, संजना सिंह, आकाश पांडे, वकील अपर्णा श्रीवास्तव, अंकिता वर्मा, मृत्युंजय चौधरी, नन्हें बाल कवि के रूप मे मयंक बनारसी आदि मौजूद रहे। इस प्रकार सुग्रीव तिवारी व दिव्यांशु पांडे के संयोजन में यह कला उत्सव सफ़ल साबित हुआ।