उच्च विद्यालय नैनी में धांधली का लगा आरोप! जांच टीम गठित!
/// जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): क्षेत्रीय उपनिदेशक (सारण) के विनय कुमार सिंह ने दिया आदेश। अपने आदेश में कहा है कि बिहार सरकार के माध्यमिक शिक्षा विभाग (बिहार) द्वारा दिनांक 9 दिसंबर को प्राप्त निर्देश के आलोक में अंकित करना है कि सारण जिला जनता दल यूनाइटेड के महासचिव निरंजन सिंह द्वारा अपने पत्र संख्या 60/ 23 दिनक 13 अक्टूबर 2023 में आदर्श जनता उच्च विद्यालय प्लस टू, सारण की प्रभारी ममता कुमारी एवं शारीरिक शिक्षक राकेश कुमार सिंह के द्वारा थोड़ा मरम्मत दिखाकर छात्र को विकास कोष एवं समग्र योजना की राशि निकालकर उपलब्ध राशि का बंदरबांट किया गया है। वहीं नामांकन शुल्क, पंजीयन शुल्क, फॉर्म भरने में अवैध वसूली करने, शिक्षिकाओं को मानसिक रूप से प्रसारित करने एवं विद्यालय में गुटबाजी रहने एवं करने सहित अन्य आरोप अंकित किया गया है। इसके संबंध में कमेटी बनाकर जांच एवं कार्रवाई करने का निर्देश प्राप्त है, जिसके लिए निम्न रूप से कमेटी बनाई गई है। अध्यक्ष के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी (सारण) तथा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (योजना) को सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है। वहीं उन्होंने कहा है कि उपरोक्त पत्र के आलोक में निर्देश दिया जाता है कि परिवाद पत्र के अंकित तथ्यों का सम्यक जांच कर बिंदुवार जांच प्रतिवेदन अपने मंतव्य के साथ यथाशीघ्र उपलब्ध कराएँ।