जन वितरण दुकानदार संघ ने विधायक को सौंपा 8 सूत्री माँगों का ज्ञापन!
/// जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): जिले के माँझी प्रखंड के जन वितरण दुकानदार संघ के अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह के अध्यक्षता में दर्जनों जन वितरक (डीलर) ने माँझी विधानसभा के विधायक डॉ सतेंद्र यादव को अपनी 8 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। वहीं प्रखंड अध्यक्ष सहित सभी डीलरों ने विधायक से निवेदन किया कि वे उनकी मांग को सरकार तक पहुंचाने का काम करें।
वहीं विधायक ने इनकी माँगों को जायज ठहराते हुए अन्य समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।
इस संबंध में प्रखंड डीलर संघ के अध्यक्ष नन्दकिशोर सिंह ने कहा कि वर्षों से आठ सूत्री मांग लंबित है, जिनमें मुख्य रूप से डीलरों को सरकारी सेवक का दर्जा देने, बिक्री पर कमीशन बढ़ाने तथा 30 हजार रुपये मानदेय फिक्स करने, अधिकारियों की तानाशाही समाप्त करने समेत अन्य मांगें शामिल हैं। बावजूद डीलरों की मांग पर विचार नहीं किया जा रहा है।
31 दिसम्बर को माँझी प्रखण्ड मुख्यालय पर हुई थी बैठक!
आपको बता दें कि विगत 31 दिसम्बर को माँझी प्रखण्ड मुख्यालय परिसर में माँझी एवं रिविलगंज के जनवितरण डीलर्स यूनियन की बैठक प्रखंड अध्यक्ष नन्दकिशोर सिंह की अध्यक्षता में हुई थी। इसी बैठक में एक जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया था।