सात दिवसीय प्रबंधन विकास कार्यक्रम में युवा हुए लाभन्वित!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा प्रायोजित एवं समाज रचना केंद्र तथा इंस्टीट्यूट आफ रिहैबिलिटेशन के सहयोग से माँझी प्रखंड के ताजपुर फुलवरिया में स्थित बीकेबी हाईटेक स्कूल में एक सप्ताह का युवाओं के लिए रोजगार उन्मुखी प्रशिक्षण (प्रबन्धन विकास कार्यक्रम, MDP) का आयोजन किया गया, जिसमें 31 युवाओं ने रोजगार संबंधी प्रशिक्षण प्राप्त किया। उक्त प्रशिक्षण 27 दिसंबर से प्रारंभ होकर आज 2 जनवरी को समाप्त हुआ, जिसमें युवाओं को रोजगार प्रारंभ के साथ अनेक कौशल विकास संबंधी टिप्स प्रदान किए गए। इसी कार्यक्रम में छोटे उद्योग किस प्रकार से लगाया जा सकते हैं, रोजगार के लिए कौन-कौन से अवसर उपलब्ध है, डिजिटल मार्केटिंग, कंपनी रजिस्ट्रेशन, मशीनरी देखभाल, ऋण उपलब्धता, शेयर मार्केट, पर्यवेक्षण, व्यवस्थित करने, योजना बनाने, नेतृत्व करने और प्रेरित करने की क्षमताओं को प्रेरित करना, ज्ञान और कौशल को बढ़ाना, टीम वर्क को बढ़ावा देने के लिए आपसी विश्वास, सहयोग और समझ विकसित करना, ग्राहकों की संतुष्टि, कर्मचारियों और विक्रेताओं के साथ संबंध और संगठन की उत्पादकता के संबंध में निर्णय लेने की क्षमताओं में सुधार करना इत्यादि के बारे में भी जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के आयोजक एवं संस्थान के संस्थापक बी.के. भारतीय ने बताया कि एमडीपी एक गतिशील प्रणालीव्यापी प्रशिक्षण कार्यक्रम है जिसमें आपकी नेतृत्व क्षमताओं को बढ़ाने और मजबूत करना सुनिश्चित करता है, जिससे आपके पास अपनी टीम का प्रभावी ढंग से नेतृत्व करने, संलग्न करने और विकसित करने के लिए कौशल, ज्ञान और संसाधन होता हैं। कार्यक्रम में लोगों के प्रबंधन, कर्मचारी जुड़ाव और परिवर्तन प्रबंधन की मुख्य उद्देश्य है। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के चयनित 31 युवाओं को रोजगार संबंधी टिप्स दिए गए, जिससे वे एक अच्छे उद्यमी बन सकते हैं। वहीं उक्त कार्यक्रम में उन्हें रोजगार के अवसर, कंपनी के रजिस्ट्रेशन तथा ऋण एवं आवश्यक प्रबंधन के टिप्स दिए गए, जिससे बच्चे लाभान्वित होकर वह अपना भविष्य बना सके।
उक्त कार्यक्रम का चंदन यादव, कमलेश यादव, अभिषेक कुमार, मोनू साह, रमेश साह, सत्यम सिंह, राहुल साह, स्वीटी कुमारी, कंचन कुमारी, राजू कुमार यादव, मनीष कुमार यादव, मोहिनी कुमारी, बबीता कुमारी, सुनीता कुमारी, सुजाता कुमारी, स्नेहा कुमारी, अंजलि कुमारी, राहुल साह समेत शामिल प्रशिक्षु अत्यंत खुश दिखाई पड़े।