हिट-रन कानून के विरोध में दूसरे दिन भी ट्रक एवं बस चालक रहे हड़ताल पर!
/// जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: छपरा में हिट रन कानून के विरोध में नए साल के दूसरे दिन भी ट्रक एवं बस चालक हड़ताल पर रहे। जिले में ट्रक एवं बस चालकों ने कई जगहों पर सड़क जामकर कानून का विरोध किया।
आज मंगलवार को इसी क्रम में एनएच 531 छपरा-सिवान मुख्य मार्ग पर एकमा के हेकाम में चालक अपनी गाड़ियों को सड़क के बीचों-बीच खड़ी करके विरोध दर्ज जता रहे थे। वहीं यात्रियों को अपने गंतव्य पर पहुंचने से पहले ही अपने घर लौटना पड़ा। ट्रक/बस नहीं चलने से जिले में व्यवसाय भी प्रभावित हुआ।
आपको बताते चले की देश में लागू हुए हिट एंड रन कानून के खिलाफ ट्रांसपोर्टर और ट्रक ड्राइवर हड़ताल पर चले गए है। भारतीय न्याय संगीता 2023 में हुए संशोधन के बाद हिट एंड रन के मामले में दोषी ड्राइवर को सात लाख रुपये तक का जुर्माना और 10 साल तक कैद का प्रावधान हो गया है। ट्रांसपोर्टर, ट्रक एवं बस चालक इसी प्रावधान को लेकर हड़ताल कर रहे हैं। ट्रक चालकों का कहना है कि सरकार हिट एवं रन कानून पर पुनर्विचार करें। किसी दुर्घटना में 10 साल की सजा होने पर हमारे परिवार कैसे खाएंगे? हमारे बच्चों की पढ़ाई कैसे होगी? इसके वजह से हम बस चालक नौकरी भी छोड़ने को मजबूर हो रहे है।
वहीं इनका कहना था कि जब कोई एक्सीडेंट होता है तो बिना किसी के जांच के ही भारी वाहन के चालक की गलती करार दी जाती है। यह नहीं देखा जाता है कि गलती भारी वाहन चालक की है या छोटे वाहन चालक की! इसकी जांच नहीं की जा रही है। कोई दुर्घटना होती है तो ड्राइवर बचने की इरादे से नहीं भागता, बल्कि बेकाबू होती भीड़ से खुद की जान बचाने के लिए भागता है। ऐसे में उस पर सजा का प्रावधान और जुर्माना लगाना ठीक नहीं है।