सिसवन प्रखंड हुआ शिक्षा संवाद! दी गई लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के ग्यासपुर तथा परड़ी हाईस्कूल में बुधवार को बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में आमजनों को जानकारी देने के लिए शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित छात्र छात्राओं एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी चंद्रभान सिंह ने कहा कि छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को शिक्षा विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों की कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी दी एवं उनका फीडबैक भी प्राप्त किया। उन्होंने शिक्षा संवाद में मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना, मुख्यमंत्री बालक साइकिल योजना, मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम योजना, मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना, मुख्यमंत्री प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना, प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना ,बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना सहित अन्य योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने श्रम संसाधन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, उद्योग विभाग आदि द्वारा चलने वाली योजनाओं की भी जानकारी दी। इस दौरान शिक्षक चंद्रदीप सिंह, संजीव सिंह सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित थे।