किसानों के बीच हुआ बोनस का वितरण!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड क्षेत्र के जई छपरा गांव में किसानों के बीच में बुधवार को बोनस का वितरण किया गया। इस संबंध में दूध सहयोग समिति के संचालक सुरेश पाण्डेय द्वारा जानकारी दी गई। उनके द्वारा बताया गया कि उन किसानों को बोनस दिया गया है, जिन किसानों द्वारा डेरी पर लगातार दूध देने का काम किया जाता है।
26वां नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राजीय क्रिकेट टूर्नामेंट 23 जनवरी से!
हसनपुरा (सिवान): हसनपुरा प्रखंड के लहेजी मठिया स्थित खेल मैदान में अगामी 23 जनवरी से 26वां नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राजीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होगा। इसके आयोजनकर्ता राजद नेता अश्वत्थामा यादव ने बताया कि ग्रुप 'ए' का पहला क्वार्टर मैच 23 जनवरी को सीवान बनाम पटना के बीच खेला जाएगा। वही दूसरा क्वार्टर मैच 25 जनवरी को कानपुर बनाम कोलकाता के बीच खेला जाएगा। जबकि पहला सेमीफाइनल मैच 26 जनवरी को खेला जाएगा। वहीं ग्रुप 'बी' का पहला क्वार्टर मैच 27 जनवरी को छपरा बनाम देवघर के बीच तथा चौथा क्वार्टर मैच 28 जनवरी को दिल्ली बनाम रांची के बीच खेला जाएगा।