रजनपुरा माध्यमिक उच्च विद्यालय में हुआ शिक्षा संवाद!
सिवान (बिहार): हसनपुरा प्रखंड के पकड़ी स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय व रजनपुरा स्थित माध्यमिक उच्च विद्यालय के प्रांगण में शनिवार को शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं व अभिभावकों को सरकार द्वारा चलाई जा रही शिक्षा संबंधित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश्वर राम, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ राजकुमारी, एचएम उमा शंकर राम सहित अन्य उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात अभिभावकों को शिक्षा संबंधित विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया गया। मौके पर बीपीएम रोहित कुमार सहित अन्य शिक्षक व गणमान्य लोग शामिल थे।