सांसद के प्रयास से राम घाट का सौंदर्यीकरण प्रारम्भ! बनेगा अटल स्मृति भवन!
/// जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: सरयु नदी के माँझी राम घाट का सौंदर्यीकरण कार्य शुरू कर दिया गया है। इसी क्रम में मंगलवार को बुडको कम्पनी के एसडीओ आनंद मोहन सिंह, संवेदक अजित कुमार, सीओ धनंजय कुमार व राजस्व पदाधिकारी रोजी कुमारी ने स्थानीय लोगों के साथ एक बैठक की। बैठक में राम घाट के निर्माण कार्य मे बाधा बन रहे चेंजिंग रूम और शौचालय को तोड़वाने पर विचार विमर्श किया गया। पदाधिकारियों ने इस दौरान 100 फुट की चौड़ाई में बन रहे घाट का भी मुआयना किया।
राम घाट को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने व अटल द्वार के निर्माण के बारे में जानकारी देते हुए भाजपा नेता शिवाजी सिंह ने बताया कि महाराजगंज के वर्तमान सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के प्रयास से यह सरकार की बिहार में पहली योजना है, जहां पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी के नाम पर घाट व द्वार का निर्माण कराया जा रहा है। इस घाट के निर्माण हो जाने पर इसका लाभ यहाँ के लोग उठा सकेंगे। वहीं बाहरी लोग भी यहां आकर्षित होंगे। यहां अटल जी की प्रतिमा भी लगायी जाएगी। इस घाट पर चबूतरे के साथ पार्किंग, पाथवे, हाई मास्ट लाइट, अटल स्मृति भवन सहित तमाम सुविधाओं का लोग लाभ उठा सकेगे। मौके पर उमाशंकर ओझा, रंजन शर्मा, मनोज प्रसाद, बबलू शर्मा, अंकित सिंह राणा प्रशांत ओझा, शंभू शर्मा, निशांत राज सिंह समेत अनेक लोग मौजूद थे।