प्रखंड प्रमुख ने जीत की खुशी में भगवान को चढ़ाया लड्डू!
/// जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: मंगलवार को माँझी की प्रखंड प्रमुख कमला देवी ने प्रखंड मुख्यालय स्थित बजरंग बली के मंदिर में ग्यारह किलो लड्डू का भोग लगाया तथा पूजा अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने अपनी जीत के लिए ईश्वर को आशीर्वाद तथा पंचायत समिति सदस्यों व माँझी की जनता के प्रति कृतज्ञता प्रकट की।
बताते चलें कि माँझी की प्रखंड प्रमुख कमला देवी व उपप्रमुख मनोज सिंह के खिलाफ लाये गए अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में सोमवार को सदन में एक भी सदस्य उपस्थित नही हुआ फलस्वरूप दोनों अपने पद पर पूर्ववत बरकरार रह गए। मौके पर मौजूद प्रमुख प्रतिनिधि राजेश प्रसाद ने बताया कि सदस्यों के सतत सहयोग से उन्हें सफलता मिली तथा विपक्ष अपनी कूटनीति में विफल हो गया। उन्होंने कहा कि पक्ष विपक्ष की भावना को त्यागकर सर्व सम्मति से अब नए सिरे से प्रखंड की समस्याओं का निदान किया जाएगा।