राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बालिकाओं को किया गया सम्मानित!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: राष्ट्रीय बालिका दिवस पर माँझी के माली टोला स्थित जैना किड्स एकेडमी में जागरुकता सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन कर प्रधानचार्य मोहम्मद अफजल ने स्कूल के प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने और सराहनीय उत्कृष्ट योगदान देने वाली दर्जनों स्कूली बालिकाओं को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रधानचार्य ने बालिकाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि बालिका सभ्य, सशक्त, समृद्ध, समानता मूलक समाज, राष्ट्र नवनिर्माण में महत्वपूर्ण उल्लेखनीय भूमिका निभाती है। बालिका देश की भविष्य है, जिन्हें जागरूक, शिक्षित, सशक्त होना अति आवश्यक है। इस अवसर पर अभिभावकों के साथ स्कूल के शिक्षक पंचदेव सिंह, वसीम अहमद खान, सैलेश शर्मा, धनेश कुमार, मोहम्मद हुसैन, साहिल आलम, निशा कुमारी, श्रृष्टि कुमारी, जयमाला कुमारी, प्रीति कुमारी, रुखसार खातून, सबेया बेगम मौजूद रहे।