6 बच्चों को छोड़ प्रेमी संग फरार महिला हुई बरामद!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: तीन माह पहले अपने 6 बच्चों को छोड़कर प्रेमी संग फरार हुई महिला को माँझी थाना पुलिस ने बनियापुर से बरामद किया है, जिसे बुधवार को पुलिस ने 164 के बयान के लिए छपरा न्यायालय में प्रस्तुत किया।
इस संबंध में महिला का पति लालपुर निवासी महेश राय ने बताया की 2010 में महाराजगंज के चनौली के निर्मला देवी के साथ उनकी शादी हुई थी। तब से जीवन हंसी- खुशी से कट रहा था। इसी बीच इन्हें 6 बच्चे भी हुए। महेश सिकंदराबाद में रहकर काम करता था, जिससे उनके घर का खर्च चलता था। इसी बीच पत्नी बनियापुर निवासी नीरज राम के साथ प्रेम जाल में फंसकर अपने सभी बच्चों को छोड़कर फरार हो गई थी, जिसके संबंध में मांझी थाने में कांड संख्या 360 /23 के तहत मामला दर्ज कराया गया है। उसके बाद से पुलिस महिला की तलाश में लगी थी। उन्होंने बताया कि अपने पत्नी के नाम से जमीन ले रखी है और उसके अकाउंट में पैसा भी जमा किया है। हालांकि वह अब भी अपनी पत्नी को स्वीकार करने को तैयार है।