बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट के लिए रजिस्ट्रेशन का अंतिम तिथि बढा!
/// जगत दर्शन न्यूज
पटना (बिहार): बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB, बिहार बोर्ड) इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 (सत्र 2023-25) के लिए राज्य के शिक्षण संस्थानों में 11वीं कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हेतु अंतिम तिथि में विस्तार कर दिया गया है। अब बिहार बोर्ड कक्षा 11वीं में पढ़ रहे छात्र इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 के लिए अपना रजिस्ट्रेशन 13 जनवरी 2024 तक करा सकते हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सत्र 2023-25 में मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में इंटरमीडिएट (11वीं कक्षा) के नामांकित नियमित कोटि के एवं स्वतंत्र कोटि के विद्यार्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने एवं शुल्क जमा करने के लिए समय 13 जनवरी 2024 तक बढ़ा दिया गया है।
बिहार बोर्ड से मान्यता प्राप्त संस्थानों के प्रधान विद्यार्थियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म अब बढ़ी हुई तिथि 13 जनवरी 2024 तक वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com पर जाकर भरेंगे। रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से ई-चालान या एनईएफटी के माध्यम से किया जा सकता है। वहीं बिहार बोर्ड (BSEB) इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने और शुल्क जमा कराने में किसी प्रकार की असुविधा होने पर हेल्पलाइन नंबर 0612- 2230039 जारी किया है।