श्राद्धकर्म के मौके पर परिजनों नें आम के पौधे का किया वितरण!
सारण (बिहार): पानापुर प्रखंड के धनौती गांव निवासी एवं अवकाशप्राप्त शिक्षक कन्हैया उपाध्याय के श्राद्धकर्म के मौके पर उनके परिजनों द्वारा आम के 551 पौधों का वितरण किया गया।
श्राद्ध संस्कार में पहुँचे वाईपीएल संयोजक सह तरैया विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी युवराज सुधीर सिंह ने इस पुनीत कार्य के लिए दिवंगत शिक्षक के परिजनों की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए इस परिवार की इस पहल से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। वही श्राद्ध संस्कार में उपस्थित लोगों ने भी इस अनूठी पहल की प्रशंसा की एवं पर्यावरण की रक्षा के लिए पेड़ लगाने का संकल्प व्यक्त किया। दिवंगत शिक्षक के परिजनों की इस पहल की लोग जमकर प्रशंसा कर रहे हैं।