लगुनी ने अरियांव को 68 रन से हराया!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखंड के शीतलपुर पंचायत के लगुनी में जन जनसुराज अभियान के तत्वाधान में एक दिवसीय क्रिकेट का फाइनल मैच लगुनी क्रिकेट क्लब बनाम अरियाव क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। यह मैच लगुनी के टोला नवसृजित प्राथमिक विद्यालय के मैदान में खेला गया जो 14 - 14
ओवर का खेल हुआ, जिसमें लगुनी क्रिकेट क्लब ने 14 ओवर में 179 रन बनाए। इसके जवाब में अरियाव क्रिकेट क्लब के खिलाड़ी 121 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिससे लगुनी क्रिकेट क्लब ने 68 रन से विजई घोषित हुई।
इस खेल में लगुनी क्रिकेट के तरफ से सबसे ज्यादा करीमन कुमार ने 60 रन बनाया। वही विजयी टीम के कप्तान को मुख्य अतिथि द्वारा शील्ड कप प्रदान किया गया। उप विजेता को थे सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इस मैच में बेस्ट बॉलर आदित्य कुमार 7 विकेट लिए। इससे पहले फाइनल क्रिकेट मैच का विधिवत उदघाटन जन सुराज अभियान समिति के जिला संयोजक ब्रजेश सिंह उर्फ मुन्ना भवानी ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर विनोद माँझी, खुर्शीद नय्यर, अभियान समिति के लहलादपुर के जन सुराज के संयोजक नीरज कुमार तिवारी, शीतलपुर पंचायत के पूर्व सरपंच एवं मुखिया शंभू नाथ सिंह कुशवाहा सहित सैकड़ो ग्रामीण जनता मौजूद रहे।