अयोध्या से लाए गए पूजित अक्षत का ताजपुर व डुमरी में गाजे बाजे के साथ किया गया वितरण!
सारण (बिहार): संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखंड के ताजपुर व डुमरी पंचायत में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा जुलूस निकाल कर अयोध्या से लाए गए पूजित अक्षत का वितरण किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में महिला व पुरुष शामिल हुए। इस दौरान लोगों को आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में निर्मित राम मंदिर में भगवान श्रीराम का प्राण प्रतिष्ठा की जानकारी दी गई तथा उस दिन सूर्यास्त के बाद अपने-अपने घरों में दीपोत्सव मनाने की अपील की गई। साथ हीं नवनिर्मित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा दिन के उपरांत प्रभु श्रीराम के दर्शन हेतु अयोध्या में परिवार सहित पधारने का निमंत्रण दिया गया। पूजित अक्षत वितरण में भाजपा नेता शिवाजी सिंह, मंडल अध्यक्ष बबलू शर्मा, महामंत्री निशांत सिंह, प्रशांत ओझा, प्रो. जनार्दन सिंह, पूर्व जिला पार्षद धर्मेंद्र सिंह समाज, सुमित यादव, अंकित सिंह राणा, सुशील कुमार, प्रिंस कुमार, सुधीर सिंह, मनोज प्रसाद, अधिवक्ता अजय कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।